Chandauli News:शिकारगंज इलाके में शराब की दुकानों पर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बोला धावा, चेकिंग अभियान में दबंग एंट्री से मची खलबली, लेवल-रेट और सीसीटीवी तक खंगाला दुकानदार को मिली सख्त हिदायत – "सम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

शिकारगंज। रविवार शाम को शिकारगंज बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब चकिया थाना प्रभारी अर्जुन सिंह अचानक अंग्रेजी शराब और बियर की कंपोजिट दुकान पर पहुँच गए। दबंग अंदाज़ में दुकान के भीतर दाखिल होते ही उन्होंने एक-एक बिंदु की बारीकी से जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी ने शराब की सीसी पर लगे लेवल, रेट लिस्ट और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से पड़ताल की। इसके अलावा उन्होंने बिक्री पर्चियों और काउंटर पर उपलब्ध स्टॉक को भी परखा। मौके पर मौजूद दुकानदार और विक्रेताओं से उन्होंने सवाल-जवाब किए और संचालन की पूरी व्यवस्था की जानकारी हासिल की।निरीक्षण के दौरान अर्जुन सिंह ने दुकानदारों को स्पष्ट हिदायत दी कि दुकान निर्धारित समय पर खोली और बंद की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दुकान के बाहर किसी भी हालत में शराब का सेवन या पिलाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो दुकानदार समेत जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।थाना प्रभारी का कहना था कि सरकार द्वारा तय मानकों का पालन करना सभी दुकानदारों के लिए अनिवार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।औचक निरीक्षण की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। बाजार में लोग कहते दिखे कि थाना प्रभारी की यह दबंग कार्रवाई उन लोगों के लिए सख्त संदेश है, जो नियमों की अनदेखी कर दुकान के इर्द-गिर्द अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करते हैं।