श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : कहीं फूटी मटकी तो कहीं पुलिसवाले बने मेजबान, आधी रात गूंजा नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,चकिया कोतवाली में कोतवाल अर्जुन सिंह बने मेजबान, मंदिर में भजन-कीर्तन से गूं

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। शनिवार की रात चकिया क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पुलिस थानों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों पर आकर्षक साज-सज्जा के बीच भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

*पुलिस थानों में हुआ जन्मोत्सव, कोतवाल अर्जुन सिंह बने मेज़बान*
चकिया कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मेजबान की भूमिका में नजर आए। उनके साथ विभागीय अधिकारी और तमाम पुलिसकर्मी भी आयोजन में शामिल रहे। पुलिसकर्मी पूरे समय श्रद्धालुओं की सेवा-सुविधा में जुटे रहे।रात 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव प्रारंभ हुआ, पूरा परिसर ?नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की? के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।

*सरकारी दफ्तरों व सार्वजनिक स्थलों पर भी सजी धूम*
जन्माष्टमी को लेकर सरकारी दफ्तरों में भी विशेष सजावट की गई। जगह-जगह सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन हुए। कई सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने मटकी-फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर माहौल को उल्लासमय बना दिया।

*झांकियों ने खींचा लोगों का मन*
कई सार्वजनिक स्थलों पर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वहीं बच्चों और युवाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं और बच्चों की भागीदारी ने उत्सव को और भी पारिवारिक और सामाजिक रंग दे दिया।इस अवसर पर सीओ रघुराज, थाना प्रभारी अर्जुन सिंह, चौकी प्रभारी सुनील मौर्या, सैदूपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक खुश्बू यादव समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।