दुकान साझेदारी को लेकर दो पक्षों में चले तमंचे

रायबरेली।जनपद के हरचंदपुर कस्बे में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया,जब पैसों के लेन-देन को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया।विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी के बीच लगभग नौ लोग गोली लगने व अन्य तरीके से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद हरचंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां से गंभीर हालत में सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।ताकि किसी भी तरह की दोबारा हिंसा न हो सके।पुलिस अधिकारियों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल पूरे कस्बे में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हालात काबू में हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।वही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने जारी बयान के माध्यम से बताया कि सुधीर और अशोक दोनों के मध्य दुकान की साझेदारी को लेकर विवाद हुआ है।घटना में जो घायल है सभी की स्थितियां सामान्य है,चिंताजनक नहीं है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।