राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नान्दला में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नान्दला में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में SMC अध्यक्ष सुखपाल जाट मुख्य अतिथि, भगवान सिंह विशिष्ट अतिथि एवं प्रधानाचार्य जयश्री राठौड़ अध्यक्ष रही।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर का स्वाधीनता दिवस संदेश विद्यार्थियों को पढ़कर सुनाया गया।

ELC प्रभारी ने ग्रामवासियों और स्टाफ को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। BLO निरंजन स्वरूप और दिनेश कुमार ने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की जानकारी दी।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भामाशाह कानसिंह गौड़ और रशीद मोहम्मद का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कानसिंह गौड़ ने घोषणा की कि यदि विद्यालय का कोई विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाएगा तो उसे 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

प्रधानाचार्य जयश्री राठौड़ ने कानसिंह गौड़, शहनाज़ बेगम, दिलीप प्रजापत, त्रिलोक उदेनिया, सुखपाल, सुरेश, विनोद कुमार, राकेश जोशी, रामकिशन गुर्जर, राहुल जाट सहित सभी भामाशाहों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय स्टाफ के कठिन परिश्रम और विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन नीरु शर्मा और निरंजन स्वरूप ने किया।