जिले के सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को दिलवाएंगे सड़क सुरक्षा की शपथ, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को जारी किए निर्देश

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। बाल कवयित्री किम भारतीय की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़लाल डामोर ने जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को पत्र जारी कर अभियान में सहयोग करने के लिए कहा है। किम ने इसके लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग का आभार जताया। किम ने बताया कि उसने जिले के सभी स्कूलों से विद्यार्थी व अभिभावकों के नाम व मोबाइल नम्बर की सूची मांगी है, जिससे कि प्रत्येक विद्यार्थी व अभिभावक तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जा सकें। आवश्यक सूचना एकत्र करने के बाद वे अभिभावकों से संकल्प पत्र भरवाने तथा ऑडियो-विडियों संदेश के माध्यम से सड़क सुरक्षा की अपील करेगी। बारह वर्षीय किम कक्षा सातवीं की छात्रा है। किम ने जिला कलेक्टर से मिलकर जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने की पहल की है।