गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार,13.2 किलो ग्राम गांजा जप्त 

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा-साइबर सेल कोरबा और सिविल लाइन रामपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 13.2 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन (CG 12 BP 1653) भी जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी हैं ? किरण महंत (35), प्रकाश महंत (32), दिनेश यादव (40) और कृष्ण प्रजापति (42), सभी कोरबा जिले के निवासी। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर योजनाबद्ध घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।

बरामद गांजा पैकेटों में छिपाकर वाहन में रखा गया था। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS Act की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने बताया कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।