विश्व आदिवासी दिवस व रक्षाबंधन पर विजय मंझवार सरपंच(सरपंच संघ अध्यक्ष)की शुभकामनाएं- आदिवासी संस्कृति संरक्षण और सामाजिक एकता पर दिया विशेष संदेश.

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा विजय मंझवार सरपंच(सरपंच संघ अध्यक्ष)ने समस्त आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह दिवस आदिवासी समाज की गौरवशाली संस्कृति, परंपराओं और योगदान को सम्मानित करने का अवसर है।विजय मंझवार सरपंच ने समाज के लोगों से अपनी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। साथ ही, उन्होंने भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर भी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन आपसी प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के भाव को मजबूत करता है। यह पर्व समाज में भाईचारे और एकता का संदेश देता है। पवन सिंह ने सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने और पर्वों को सामाजिक एकजुटता के साथ मनाने का आह्वान किया।