हरदोई में दो मंजिला इमारत से युवक की छलांग, हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो वायरल, पुलिस पूछताक्ष में जुटी

हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र के रैसों कस्बे में शनिवार को एक युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे ने लोगों का ध्यान खींच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक एक निजी अस्पताल की दो मंजिला इमारत पर चढ़कर घंटों तक हंगामा करता रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।
बताया गया कि युवक ने पुलिस और भीड़ की मौजूदगी में अचानक दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह नजारा मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
मकान मालिक का कहना है कि युवक चोरी की नीयत से उनके घर में घुसा था। पकड़े जाने के डर से वह ऊपर चढ़ गया और वहां से लोगों को धमकाता रहा। कूदने के बाद पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास जारी है कि वह मानसिक रूप से बीमार है या किसी अन्य कारण से उसने यह कदम उठाया। फिलहाल, युवक को सुरक्षित नीचे उतारने और भीड़ नियंत्रण में पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, जबकि वायरल वीडियो ने मामले को और सुर्खियों में ला दिया है।