डीएम ने आवास विहीन महिला को आवासीय आवंटन प्रमाण पत्र दिया

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में रामपति पत्नी स्व०घुरई निवासी ग्राम पुरे मछरिया मजरे अटौरा बुजुर्ग तहसील सदर जिला रायबरेली को 50 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का आवासीय आवंटन प्रमाण पत्र दिया गया।इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु आवेदन करा दिया गया है।उल्लेखनीय है कि रामपति द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित होकर आवास हेतु स्थल आवंटन किए जाने का प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया गया था।प्रार्थनी द्वारा अवगत कराया गया थी कि उसके पति का लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया है,एक पुत्र था,उसकी भी मृत्यु हो गई है, प्रार्थीनी अकेले जीवन बिता रही है,उसके पास कोई जगह व आवास नहीं है।जिलाधिकारी ने प्रकरण का संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा को नियमानुसार,शीघ्र आवश्यक कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।उपजिलाधिकारी द्वारा जांच करवा कर आवंटन का प्रमाण पत्र तैयार कराया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा उपस्थित रहे।