अजय सिंह का बड़ा ऐलान - बभनगाँवा मंदिर के नूतनीकरण में देंगे योगदान

*झूलनोत्सव में अजय सिंह का वादा ? मंदिर विकास के लिए आगे आए समाजसेवी नेता*


*राधा-कृष्ण महफिल में अजय सिंह की पहल ? मंदिर नूतनीकरण का उठाया जिम्मा*


*बभनगाँवा में श्री राधा-कृष्ण झूलनोत्सव का भव्य आयोजन, अजय सिंह ने मंदिर के नूतनीकरण में योगदान का किया वादा*

बभनगाँवा, बड़हरा (भोजपुर) - बभनगाँवा की पवित्र धरती पर आज श्री राधा-कृष्ण झूलनोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी और भाजपा नेता अजय सिंह ने भी भाग लिया और श्रद्धालुओं के साथ भगवान राधा-कृष्ण के दर्शन किए।

मशहूर लोकगायिका करीना पाण्डेय और रवीना पाण्डेय के मधुर भजनों और हरिनाम संकीर्तन ने पूरे माहौल को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए अजय सिंह ने मंदिर के नूतनीकरण कार्य में अपना योगदान देने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल न केवल आस्था का केंद्र होते हैं, बल्कि यह समाज को जोड़ने का माध्यम भी हैं, और ऐसे स्थलों का संरक्षण व विकास सभी की जिम्मेदारी है।

भक्ति और भजनों से सराबोर इस महफिल का समापन राधा-कृष्ण की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।