सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बाल कवयित्री किम भारतीय की पहल, जिला कलेक्टर से मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने की जताई ईच्छा

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर बाल कवयित्री किम भारतीय ने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह से मिलकर जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने की ईच्छा जताई। किम ने बताया कि हर साल सड़क हादसों में कई लोग जान गंवाते है। रोज अखबार और न्यूज चैनल पर इन घटनाओं के बारे में जानकर दु:ख होता है। ऐसे में लोगों को जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

किम ने बताया कि वे अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगी। शैक्षणिक संस्थानों व स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगी। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, राजकीय कर्मचारियों एवं आमजन को पत्र लिखकर तथा ऑडियो-विडियो संदेश के माध्यम से सड़क सुरक्षा की अपील करेंगी। जिले के सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलवाएंगी। इस पर जिला कलेक्टर ने किम की इस पहल की सराहना की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़ ने पत्र जारी कर जिला परिषद, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों को सहयोग करने के लिए निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि किम कक्षा सातवीं की छात्रा है। दस साल की उम्र में राज्य स्तरीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किम की प्रशंसा कर चुके है। किम के पिता ब्रिजेश कुमार सोमपुरा नगर परिषद डूंगरपुर में पार्षद है और माता नीता सोमपुरा सामाजिक कार्यकर्ता है।