कांग्रेस पदाधिकारियों ने रेटुआ गाँव में शोक संतृप्त परिवार को बधाया ढाढ़स, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने तथा परिजनों को उचित मुआवजा देने की रखी मांग

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के रेटूआ गाँव में बीते दिनों एक 6 वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों द्वारा गुरुवार को रेटुआ गाँव पहुंचकर मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार को ढाढ़स बधाया एवं पुलिस थाना निठाउवा में डिप्टी हनुवंत सिंह भाटी से मुलाकात कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने एवं परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी। इस मौके पर आसपुर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राकेश रोत, आसपुर ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह खरोडिया, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य कमला मीणा, निठाउवा मण्डल अध्यक्ष रमेश असावत, साबला मण्डल अध्यक्ष बलवंत सिंह वालाई, आसपुर मंडल अध्यक्ष मणिलाल जोशी, लक्ष्मण रोत, गौतम बरगोट, शांतिलाल जैन, उदयसिंह कनोड़िया, महीपाल सिंह रिंछा, भेरा भाई गमेती, मुस्तफा हुसैन, राजमल मीणा बिलुडा, नागेंद्र मीणा सारंगी, केसरीमल मीणा बिलुडा, कपिल परमार, रामचंद्र कटारा, शंकर महाराज खानन, प्रकाश मीणा कनोड़िया, देवीलाल मीणा बोसी, उदयलाल मीणा बोसी, अहमद पठान, सुरजमल मोदरा आदि मौजूद रहे।