हरदोई में चोरों का तांडव जारी, कछौना के ज्ञानपुर गांव में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कछौना कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर करीब तीन लाख रुपये मूल्य की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए।
पीड़ित रामशंकर उर्फ फुद्दी अपनी बेटी और दामाद के साथ घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। उसी दौरान पड़ोसी की छत के सहारे चोर घर में घुसे और अंदर से दरवाजा बंद कर अलमारी और बक्सों के ताले तोड़ दिए। चोर एक लाख रुपये नकद और लगभग दो लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए। एक बक्सा जिसका ताला नहीं टूटा, उसे चोर गांव के बाहर मक्के के खेत में ले जाकर तोड़कर खाली कर गए।
सुबह जब रामशंकर की आंख खुली और घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला, तो हड़कंप मच गया। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, ताले टूटे हुए थे और जेवर के डिब्बे खाली मिले। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थाना अध्यक्ष प्रेमसागर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम गठित कर घटना के जल्द खुलासे का भरोसा दिया गया है।
लगातार हो रही चोरियों से जनपद समेत क्षेत्र में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।