हरदोई में तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम, भैंस निकालने के प्रयास में डूबे

हरदोई। जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के सनई गांव में बुधवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में दो मासूम चचेरे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
गांव निवासी श्यामू और उनके भाई रामबरन किसानी करते हैं। श्यामू का बेटा सुभाष (7 वर्ष) और रामबरन का बेटा रंजीत (5 वर्ष) गांव के ही एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे। बुधवार दोपहर दोनों बच्चे खेलते-खेलते भैंस चराते हुए गांव के पश्चिम दिशा में स्थित ?पकरिया तालाब? की ओर चले गए।
इस दौरान भैंस तालाब में उतर गई और बाहर नहीं निकली, तो दोनों बच्चे उसे निकालने के प्रयास में खुद भी पानी में उतर गए। गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों डूब गए।
मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और तालाब में खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद देर शाम दोनों के शव बरामद किए जा सके। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, यह तालाब पुराने ईंट भट्ठे की खुदाई से बना था और गहराई अधिक होने के कारण पहले भी खतरा माना जाता रहा है।
कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।