अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार की कार का शीशा तोड़ा, चोरी का प्रयास विफल

कासगंज। चांडी रोड स्थित एक घर के बाहर खड़ी पत्रकार सौरभ गुप्ता की कार को अज्ञात चोरों ने दिनांक 5 अगस्त 2025 की रात को निशाना बनाया। घटना रात लगभग 1 बजे की है। उनकी कार उनके एक परिचित के घर के बाहर खड़ी थी।

मामले की जानकारी देते हुए सौरभ ने बताया कि रात को उनके परिचित ने फोन पर उन्हें जानकारी दी कि अज्ञात लोगों द्वारा कार की खिड़की का शीशा तोड़ दिया गया है, शोर मचाने पर चोर भाग गए, लेकिन कुछ देर बाद चोरों ने फिर कार को चुराने का प्रयास किया हालांकि चोर कार को नहीं ले जा सके।

कार मालिक सौरभ गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना उनके मित्र से मिली, उन्होंने सुबह जाकर देखा तो कार की ड्राइवर साइड विंडो का शीशा पूरी तरह टूटा हुआ था, और कार के लॉक से भी छेड़छाड़ की गई थी, उन्होंने अभी तक इसकी कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। बहरहाल चोरों द्वारा की गई इस दुस्साहसिक वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था प्रश्न चिन्ह लग गया है। उनके परिचित ने रात 1:35 पर 112 नंबर पर फोन मिलाया और मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक चोर भाग गए। हालांकि पुलिस के जाने के बाद एक वार फिर से चोरों ने गाड़ी को चुराने की कोशिश की, घर में रहने वाले लोगों ने टॉर्च की रोशनी दिखाई तो चोर भाग खड़े हुए।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह इलाका पहले भी ऐसी घटनाओं का सामना कर चुका है। उनका कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीरता बरतने की आवश्यकता है।