लायंस क्लब वंदे मातरम ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण किट

कासगंज।लायंस क्लब कासगंज वंदे मातरम द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल और सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनीता उपाध्याय और वरिष्ठ भाजपा नेता दिनकर राव चतुर्वेदी ने भी शिरकत की। लायंस क्लब की ओर से गाइड लाइन मनोज पांडे, राकेश चोला और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

क्लब के अध्यक्ष डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य क्षय रोगियों के स्वास्थ्य में सुधार लाना और उन्हें पोषण सहायता प्रदान करना था। अतिथियों ने लायंस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए समाज के अन्य वर्गों से भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर क्लब के सचिव अमित बार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रामानंद बार्ष्णेय, एमजेएफ सतीश गुप्ता, प्रभात शर्मा, रजत बिड़ला, हृदेश महेश्वरी, अमित सक्सेना, राजकुमार बार्ष्णेय, अमित वार्ष्णेय, गोविंद बार्ष्णेय, सुनील गुप्ता, अमित महेश्वरी, दुर्गेश महेश्वरी, प्रदीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विशाल गुप्ता, शिवम वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय, विवेक वशिष्ठ, कार्यक्रम संयोजक डॉ. संदीप गुप्ता, मुकेश बार्ष्णेय, सीए बृजेश गुप्ता और संजीव अग्रवाल सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।