हरदोई के जगदीशपुर में चोरों का तांडव, सात दुकानों में लाखों की चोरी, DVR भी ले गए चोर

हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने सात दुकानों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
चोरी की घटनाएं जुबैर जन सेवा केंद्र, वासिद की कपड़े की दुकान, रवि की परचून दुकान, जमीर अहमद की शू शॉप, सुमित और अवनिकांत पांडेय के मिष्ठान भंडार, शराब ठेके पर कार्यरत मनीष कश्यप की दुकान और रोहित ज्वैलर्स व बर्तन की दुकान में हुईं। चोरों ने दुकानों से कैश, कीमती सामान और शराब की दुकान से DVR तक चोरी कर लिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि मुख्य चौराहे के पास चोरी की इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी वर्ग में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं।
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विवेक वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। सीओ सत्येंद्र सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।