हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दो भैंसों की मौत, ग्रामीण ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

नारखी (फिरोजाबाद)।थाना नारखी क्षेत्र के गांव कायथा में मंगलवार को विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी वेद प्रकाश की दो भैंसें खेत पर जाते समय 11 हजार वोल्ट के टूटे पड़े हाई टेंशन तार की चपेट में आ गईं, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

वेद प्रकाश ने बताया कि वह अपनी भैंसों को खेत पर बांधने ले जा रहा था, तभी रास्ते में सड़क पर टूट कर गिरे बिजली के तारों की चपेट में दोनों भैंसें आ गईं। उसने आरोप लगाया कि इस घटना के लिए पूरी तरह बिजली विभाग जिम्मेदार है, क्योंकि कई बार तारों की खराब हालत की शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।

गनीमत रही कि घटना के समय कोई व्यक्ति तारों के संपर्क में नहीं आया, नहीं तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। पीड़ित वेद प्रकाश ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

रिपोर्ट-बबलू फरमान फिरोजाबाद।