13 सितंबर की भुज-बरेली एक्सप्रेस और वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

13 सितंबर की भुज-बरेली एक्सप्रेस और वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल के खातीपुरा स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण भुज-बरेली एक्सप्रेस और वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है

13 सितंबर 2025 की ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी। परिवर्तित मार्ग पर यह ट्रेन रींगस,नीमका थाना, नारनौल एवं अटेली स्टेशनों पर रुकेगी।

13 सितंबर 2025 की ट्रेन संख्या 20964 वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी। परिवर्तित मार्ग पर यह ट्रेन नारनौल, नीमका थाना एवं रींगस स्टेशनों पर रुकेगी।