11 अगस्त से भावनगर टर्मिनस से अयोध्या कैंट के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन

11 अगस्त से भावनगर टर्मिनस से अयोध्या कैंट के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी 03 अगस्त, 2025 को भावनगर टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस-अयोध्या केंट एक्सप्रेस तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा-पुणे (हड़पसर) और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस उद्घाटक ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के भावनगर टर्मिनस स्टेशन से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए 11 अगस्त, 2025 से प्रति सोमवार भावनगर टर्मिनस और अयोध्या कैंट के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। भावनगर-अयोध्या केंट एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है

ट्रेन नंबर 19201/19202 भावनगर-अयोध्या कैंट-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 19201 भावनगरटर्मिनस-अयोध्या कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त, 2025 (सोमवार) को भावनगर टर्मिनस से दोपहर 13.50 बजे प्रस्?थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में, ट्रेन नंबर 19202 अयोध्या कैंट-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 12 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को अयोध्या कैंट स्टेशन से रात्रि 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरूवार को प्रातः 04.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सिहोर, धोला, बोटाद, लींबडी, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर जंक्शन, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, जयपुर जंक्शन, गांधीनगर जयपुर, बाँदीकुई जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, ईदगाह, टूण्डला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ एवं बाराबंकी जंक्शन स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी, शयनयान, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी एवं सेकंड एसी के कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 19201 की बुकिंग 03.08.2025 से यात्री आरक्षण केन्?द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।