बांगरमऊ-संडीला मार्ग पर नियमों की अनदेखी, प्रशासन बेखबर

बांगरमऊ नगर से संडीला मार्ग पर चलने वाले सीएनजी ऑटो में ओवरलोड सवारियों का सिलसिला जारी है। यातायात नियमों की खुली अवहेलना के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ना ही कोई अधिकारी इस पर जवाब देने को तैयार है।

सुबह से ही संडीला रोड पर सीएनजी ऑटो लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। ये ऑटो क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर संडीला तक जाते हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। ऑटो चालक यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

हाल ही में हरदोई जनपद में हुए एक बड़े सड़क हादसे के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोडिंग से होने वाले हादसों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

यातायात विशेषज्ञों के अनुसार, ऑटो में अधिक सवारियां बैठाने से वाहन का संतुलन बिगड़ जाता है। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। नियमों के अनुसार, सीएनजी ऑटो में चालक सहित अधिकतम चार लोग ही सवारी कर सकते हैं।