श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मंदिरों में भक्तों और कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी

बांगरमऊ, उन्नावन गर के पश्चिम बाईपास रोड पर स्थित बाबा बोधेश्वर महादेव धाम में आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को प्रातः से दर्शन, पूजन और जलाभिषेक हेतु श्रद्धालु भक्तों और कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले के जयकारे के साथ दुग्ध, गंगा जल, बेलपत्र और पुष्प से पवित्र पंचमुखी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

आज सोमवार को मंदिर प्रांगण में विशाल मेला भी लगा। मेले में जहां महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन एवं रोजमर्रा उपभोग की सामग्री की जमकर खरीदारी की, वहीं बच्चों ने झूले का आनंद लिया। मंदिर समिति द्वारा सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता रहा। बांगरमऊ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रामजी गुप्ता द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
इसी तरह नगर के सिद्धनाथ मंदिर, ललितेश्वर महादेव मंदिर, जंगलेश्वर महादेव मंदिर, श्री दुर्गेश्वर महादेव मंदिर ,आनंदेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर ,पंचेश्वर महादेव मंदिर, भैरवानंद एवं रस्तोगी शिवाला सहित सभी शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक किया।

बांगरमऊ।
पीडीए परिवार की ओर से युवा सपा नेता प्रमुख समाज सेवी इमरान सिद्दीकी ने आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण के निकट श्रद्धालु भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन कर मानव धर्म एवं सामाजिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। क्षेत्र के ग्राम अकबरापुर निवासी श्री सिद्दीकी ने बताया कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उनका बचपन से ही बाबा बोधेश्वर महादेव में आस्था और विश्वास रहा है। इसके अलावा वह काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी कर चुके हैं। भविष्य में उनकी अभिलाषा सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना है।

बांगरमऊ, उन्नाव।।
यहां से हसनगंज स्थानांतरित पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने आज़ अंतिम सोमवार को बाबा बोधेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजन किया और भंडारे में प्रसाद चखा। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार की धर्मपत्नी ने भी मंदिर पहुंचकर पंचमुखी शिवलिंग का पूजन किया।