पीलीभीत बरेली हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गौवंश का किसान नेता देवस्वरूप पटेल की पहल पर हुआ समुचित उपचार।

पीलीभीत बरेली हाईवे पर ग्राम बिशनपुर गरगईया थाना नवाबगंज हाईवे पर गोवंश अज्ञात वाहन के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया मैं उधर से निकल रहा था यह बात रात लगभग 11:30 बजे की है बारिश हो रही थी मेरी नजर अचानक सड़क पर घायल पड़े गौवंश पर पड़ी मैंने गाड़ी रोककर लाइट में सही से देखा तो घायल अवस्था में गोवंश के गंभीर चोटों से खून बह रहा था हमने अभिलंब प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज को फोन पर स्थिति बताई जिस पर उन्होंने अपने संबंधित पुलिसकर्मियों को भेजा उसके बाद गौ रक्षक उदित शर्मा नवाबगंज आदि लोग पहुंचे उन्होंने पहले उसको वहां पर प्राथमिक उपचार दिया दर्द आदि का इंजेक्शन इसके बाद हम लोग उसकाे निजी बाहन से लेकर नवाबगंज गौशाला आए जहां पर उसका सही-सही इलाज की व्यवस्था के उपरांत हम लगभग 2:00 बजे वहां अपने गंतव्य को निकले सभी का देर रात गोवंश की जीवन रक्षा में सहयोग के लिए आभार