उड़ान स्कूल में 1890 रेजीमेंट ने मनाया जन्मदिन, उपहार और स्नेह की अनूठी सौगात

विशेष बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाई भारतीय सेना

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नसीराबाद शहर में सोमवार को उड़ान स्कूल में विशेष बच्चों के जन्मदिन को एक यादगार अवसर बनाते हुए भारतीय सेना की 1890 रेजीमेंट ने उनका जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस भावुक क्षण में अनौखी, अरबाज, राहुल और यशु के जन्मदिन को बेहद आत्मीयता और स्नेह के साथ मनाया गया। उड़ान स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. रवि पथरिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में 1890 रेजीमेंट की प्रतिमा गिल, स्पीच थेरेपिस्ट भारती नागवान, सूबेदार शशिकांत, विशेष शिक्षक पांचू सिंह सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। सेना के जवानों ने बच्चों को अल्पाहार और उपहार देकर उनके चेहरे पर खुशियों की चमक बिखेरी। जन्मदिन का यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए बल्कि अभिभावकों और समूचे समाज के लिए भी प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम का माहौल भावनाओं से भरा हुआ था और भारतीय सेना का यह स्नेहपूर्ण प्रयास सराहना के योग्य रहा।