नसीराबाद में टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न, विविध गोयल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

कार्यकारिणी गठन में दिखा एकता और समरसता का संदेश, सभी पदों पर निर्विरोध चयन

नसीराबाद (राहुल कुमार वर्मा ) नसीराबाद शहर में टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय से जुड़े समस्त व्यापारियों की एकजुटता और सहभागिता के साथ शनिवार को नसीराबाद टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति का गठन सर्वसम्मति और निर्विरोध तरीके से किया गया। यह चुनाव राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति के तत्वावधान में आयोजित हुए।

चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर टेंट डीलर्स समिति के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने की, जबकि अजमेर संभाग अध्यक्ष मोहम्मद अजीम (अज्जू भाई), धर्मेंद्र जैन, सर्वेश्वर तिवारी और अनूप ऐरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

नई कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए:

संरक्षक: बनवारी लाल गोयल

अध्यक्ष: विविध गोयल

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: उम्मेद खान, कालू पाराशर

उपाध्यक्ष: विकास गोयल, प्रवीण, रासा सिंह रावत

महासचिव: गोपाल वैष्णव

सचिव: केशव कांकाणी

कोषाध्यक्ष: गिरधारी गुर्जर

सह कोषाध्यक्ष: दामोदर वैष्णव

संगठन मंत्री: रतन रावत, बुधराज जांगिड़

प्रचार मंत्री: नरेश, फुलसिंह रावत, रफीक खान

प्रवक्ता: सज्जाद खान, विकास गोयल

मीडिया प्रभारी: मुकेश वैष्णव

समिति के गठन की प्रक्रिया बीते कई दिनों से विचार-विमर्श और तैयारी के साथ चल रही थी। अंततः 2 अगस्त (शनिवार) को सभी पदों के लिए आम सहमति से चयन कर संगठन को एक नई दिशा प्रदान की गई।

चुनाव प्रक्रिया में सभी सदस्यों ने आपसी तालमेल और एकता का परिचय दिया, जिससे आयोजन सफल और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों ने निर्विरोध कार्यकारिणी गठन पर प्रसन्नता जाहिर की और नवनियुक्त टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।