जैन महिला महासमिति द्वारा सुहाग दशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

धार्मिक आयोजन, भक्ति पूजन, प्रतियोगिताएं और सामूहिक जाप ने मोहा मन

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति के तत्वावधान में नसीराबाद में सुहाग दशमी पर्व बड़े ही धार्मिक उल्लास एवं पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुबह बड़ा मंदिर जी में उपवास रखने वाली महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ श्रद्धापूर्वक सामूहिक पूजन अष्ट दिव्यों विधि से सम्पन्न किया। पूजन पश्चात, दोपहर में उपवासधारी महिलाओं के लिए धार्मिक अंताक्षरी, एक मिनट प्रतियोगिता सहित कई मनोरंजक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन के बीच सभी को पर्व से संबंधित कथा सुनाई गई तथा सामूहिक जाप भी कराया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। अध्यक्ष प्रीति सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में चैन समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया। इस अवसर पर श्रीमती सरोज बड़जात्या एवं श्रीमती विधि बड़जात्या ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर श्रीमती अनीता सोनी, कविता बाकलीवाल, ललिता सोगाणी, अनिता सोगाणी, मेनका गोधा, चित्रा बिलाला, सोनू सोनी, सुरभि सेठी सहित अनेक गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण श्रद्धा, सौहार्द्र और उत्सवपूर्ण ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।