हरदोई में 5 से 8 अगस्त तक लगेगा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का कैंप, डीएम ने युवाओं से की अपील, आर्थिक रूप से मजबूती के लिए भरपूर लाभ उठाएं

हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को लाभान्वित करने हेतु जनपद के सभी विकास खंडों में 5 अगस्त से 8 अगस्त तक विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इन कैंपों में युवाओं को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सहयोग, दस्तावेजों की जांच और योजना से संबंधित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई जाएंगी। डीएम ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को उद्योग विभाग द्वारा ऋण स्वीकृति और अवमुक्तिकरण के लिए संबंधित बैंकों को भेजा जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में आयोजित कैंपों में युवाओं का उत्साह उल्लेखनीय रहा है। अब तक योजना के अंतर्गत 2800 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 800 से अधिक युवाओं को ऋण वितरित किया जा चुका है और 1300 आवेदनों पर ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है। इसके अंतर्गत 21 से 40 वर्ष की आयु के आठवीं पास युवा आवेदन के पात्र हैं।
डीएम अनुनय झा ने जनपद के सभी पात्र युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और आर्थिक रूप से सशक्त बनें। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकास खंड कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।