आवारा कुत्तों परेशान मोहल्ले वासियों ने दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन 

सलोंन,रायबरेली।नगर पंचायत सलोंन के वार्ड नंबर 11 मिलकीयाना पूर्वी में कुत्तों के आतंक से परेशान व भयभीत मोहल्ले वासियों ने उपजिलाधिकारी सलोंन को प्रार्थना पत्र देकर मोहल्ले के आवारा कुत्तों से निजात दिलाए जाने की मांग की है।उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मिलकियाना पूर्वी में रिलायंस टावर व मौला बक्स कॉलोनी के आसपास आवारा कुत्तों के आतंक से मोहल्लेवासी काफी परेशान है।स्कूल जाने वाले बच्चे,ट्यूशन जाने वाले बच्चे व आने जाने वाले राहगीरों को यह कुत्ते दौड़ा लेते हैं व काटने का प्रयास करते हैं।बीच बचाव के बाद किसी तरह लोग बड़ी मुसीबत से कुत्ते से अपना बचाव करते हैं।इससे भयभीत होकर मोहल्ले वासियों ने एकत्र होकर उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आवारा कुत्तों से निजात दिलाए जाने की मांग की है।उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम ने पशु चिकित्सा अधिकारी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिकायती प्रार्थना पत्र वार्ड के सभासद मोहम्मद फिरोज इद्रीसी,मोहम्मद अशरफ,मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद नदीम,मोहम्मद मुस्तकीम,समेत महिलाएं भी उपस्थित रहीं।इससे पूर्व भी जिला अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में भी युवा समाज सेवी इरफान सिद्दीकी ने इस समस्या को प्रमुखता से रखा था।परंतु इस ओर प्रशासन उदासीन ही नजर आ रहा है।