शिकायकर्ता ने गांव के युवक पर लगाया आरोप

ऊंचाहार,रायबरेली।शिकायतकर्ता ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही एक युवक पर जातिसूचक गालियों के साथ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव का है।जहां केतन ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के दबंग युवक द्वारा उनके स्वर्गवासी पिता जवाहर लाल निर्मल सहित शिकायतकर्ता को जातिसूचक गालियों के साथ जान से मारने व अपने साथियों से मरवाने की धमकी दी जा रही है।जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि दबंग युवक जिलाबदर,गुंडा एक्ट जैसे गंभीर मामलों में थाना कोतवाली में पंजीकृत है।शिकायतकर्ता ने थाना कोतवाली में पुनः शिकायती पत्र देकर जान माल की गुहार लगाई है।