मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा बेनीवाल हॉस्पिटल, डिलीवरी के दौरान महिला के लगाये एक्सपायरी इंजेक्शन, परिजनों ने किया हंगामा, माकपा नेता के नेतृत्व में हॉस्पिटल के गेट पर लगाया धरना

खबर श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से है यहां धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की काली करतूत सामने आई है।

श्रीकरणपुर के नामी हॉस्पिटल में पैसों की भूख मिटाने के लिये मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुये मरीजों को एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने का गोरखधंधा बड़े स्तर पर चलाया जाना आज उस वक़्त सामने आ गया जब डिलीवरी के लिये बेनीवाल हॉस्पिटल में करीब 3 दिन पहले भर्ती हुई महिला की नजर उसे लगाये जा रहे इंजेक्शन पर पड़ी तो वह भोचक्की रहा गईं और महिला ने अपने परिजनों को बताया की उसे एक्सपायरी इंजेक्शन लगाये जा रहे है। उसी वक़्त महिला को लगाये जा रहे इंजेक्शन व रेपर कब्जे में ले परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस प्रकरण का पता चलते ही माकपा के तहसील सचिव मुकेश मोहनपुरिया के नेतृत्व में आम नागरिक बड़ी संख्या में बेनीवाल हॉस्पिटल पहुंच गये और उन्हों ने पीड़ित महिला के परिजनों के साथ बेनीवाल हॉस्पिटल के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

माकपा तहसील सचिव मुकेश मोहनपुरिया ने मिडिया को बताया कि श्रीकरणपुर में बेनीवाल हॉस्पिटल के नाम पर लूट की दुकान सरेआम चल रही है जिसमें एक्सपायरी इंजेक्शन लगाकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। बेनीवाल हॉस्पिटल में हंगामे की सूचना पा कर CI रामप्रताप वर्मा दलबल सहित पहुंच गये व BCMHO डॉ. चरणजीत सिंह रोला द्वारा भी मौके पर पहुंच कर परिजनों से समझाइए की जा रही है।