हरदोई के सवायजपुर तहसील में DM-SP ने सुनी शिकायतें, समाधान दिवस में भूमि विवादों पर सख्ती के साथ त्वरित निस्तारण के निर्देश, पात्रों को योजनाओं का मिला लाभ

हरदोई। सवायजपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनसमस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरियादियों को समयबद्ध न्याय दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने भूमि विवादों के स्थायी समाधान पर जोर देते हुए कहा कि थाकबंदी, पैमाइश, अंश निर्धारण और अंश संशोधन जैसे मामलों का निस्तारण तय समय में किया जाए।

उन्होंने चकरोड और सार्वजनिक मार्गों पर अवैध कब्जे की शिकायतों पर तत्काल संयुक्त टीम भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को कृषि, आवास, मत्स्य पालन व कुम्हारी कला जैसी योजनाओं के पट्टे दिए जाएं।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि गंभीर भूमि विवादों में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौके पर जाकर समस्या का निराकरण करे। समाधान दिवस में वृद्धावस्था, निराश्रित महिला व दिव्यांगजन पेंशन हेतु पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड और बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ भी दिया गया।

ईश्ववती नामक महिला के पति की मृत्यु के बाद उनके बच्चों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस के बाद डीएम और एसपी ने खुद बच्चों को विकास खंड स्तर आयोजित कैंप में बनाए गए जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मयंक कुंडू, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।