भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक बैठक कृषक विश्राम गृह मंडी परिसर पीलीभीत में आयोजित।

प्रेस विज्ञप्ति
भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा दिया गया ज्ञापन मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उप जिलाधिकारी पीलीभीत
किसान यूनियन भानू जिला स्तरीय मासिक पंचायत कृषक विश्रामगृह मंडी परिषद पीलीभीत में संपन्न हुई पंचायत में 6 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को दिया गया जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा की पूर्व में दिए हुए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई न होने से संगठन में व्याप्त है जनपद पीलीभीत में बजाज गन्ना फैक्ट्री बरखेड़ा व मकसूदपुर पर किसानों का करोडो रूपया उधर है लेकिन गन्ना प्रशासन बकाया मूल का भुगतान नहीं कर रहा है किसानों का तत्काल प्रभाव से बकाया मूल्य दिलवाया जाए पंचायत को संबोधित करते हुए जिला सचिव बालमुकुंद प्रजापति ने कहा कि पीलीभीत के चकबंदी अधिकारी किसानों में आपसी झगड़े करा रहे अपना हित साधने में लगे हुए हैं जिससे किसानों में भारी आक्रोश है अगस्त माह में ही भारतीय किसान यूनियन भानू चकबंदी कार्यालय पीलीभीत पर अपना आंदोलन करने को मजबूर होगा इसकी सारी जिम्मेदारी चकबंदी विभाग पीलीभीत की होगी पंचायत को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष निसार शह ने कहा उत्तर प्रदेश में एक शिक्षा नीति होना चाहिए भारतीय किसान यूनियन भानु शिक्षा दोहरी शिक्षा नीति का विरोध करता है पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने कहा कि पीलीभीत जनपद में वन विभाग के लापरवाही के कारण जंगली बाघों और आवारा पशुओं का के द्वारा किसानों को मारा जा रहा है बाघ ने अभी तक सैकड़ो किसानों को अपना निवाला बना लिया है जंगल में तार फेंसिंग कराई जाए और किसानों को बाघों से मुक्ति दिलाई जाए मारे गए किसानों को रुपए 10 लाख मुआवजा दिलाया जाए पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा ने कहा कि तूदेबंदी की धारा 24 किसानों का शोषण करती है शिकायत के आधार पर तत्काल पैमाइश कराई जाए पंचायत को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा पीलीभीत का किसान परेशान है उर्वरक के लिए दर-दर भटक रहा है अधिकारी खाद की ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं पीलीभीत में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं पंचायत में उपस्थित युवा जिला अध्यक्ष विनोद भारती युवा जिला उपाध्यक्ष सचिन गंगवार जिला संगठन मंत्री माखनलाल भारती जिला सचिव रघुवर सिंह बालमुकुंद धर्म सिंह तहसील उपाध्यक्ष पूरनपुर कुलदीप सिंह मंडल अध्यक्ष लाल मिश्रा बरेली मंडल बरेली शिवचरण लाल वर्मा पूरनपुर मीडिया प्रभारी संजय दीक्षित संचित दीक्षित अमित दीक्षित शेखर दीक्षित रामगोपाल प्रजापति दौलत सिंह प्रजापति वीरेंद्र गिरी रामगोपाल राम बहादुर मुन्नालाल मुन्नी देवी चमेली देवी कलावती सोमवती धर्मावती अनीता देवी सुनीता देवी सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे