क्रांतिकारी विचार मंच के प्रांतीय संरक्षक किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने छुट्टा पशुओं की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा ज्ञापन।

उत्तर प्रदेश में छुट्टा असहाय पशुओं की समस्या को लेकर किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
क्रांतिकारी विचार मंच के प्रांतीय संरक्षक किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छुट्टा पशुओं की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है दिए गए ज्ञापन में किसान नेता ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा असहाय पशुओं को रखने एवं उनके खाने पीने की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में तैयार हुई फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन रात फसलों की रखवाली करने को मजबूर हो गए हैं पशुओं के सड़कों पर अत्यधिक संख्या में दौड़ने पर दुर्घटनाएं हो रही हैं जबकि आपके स्तर से समय-समय पर गौशालाओं को संचालित कर उनकी सुरक्षा को दिशा-निर्देश एवं धन दिया जा रहा है लेकिन संचालित करने वाले जिम्मेदार उनका सही संचालन नहीं कर रहे हैं जिससे धन का दुरुपयोग हो रहा है यदि सही से पशुओं की देखरेख होने लगे तो बड़ी संख्या में पशुओं का जीवन सुरक्षित हो सकता है।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में किसान नेता देवस्वरूप पटेल द्वारा कुछ सुझाव दिए गए हैं।
1-वर्तमान में संचालित गौशालाओं को व्यवस्थित किया जाए।
2-अवैध कब्जे वाले खाली पड़े भूखंडों से अवैध कब्जे हटाकर उस जमीन पर गौशालाएं बनाई जाएं तथा उस पर चारा उगाया जाए।
3- नदियों के किनारे कई एकड़ जमीन खाली पड़ी रहती है वहां पर भी आवारा गौवंश रखने की व्यवस्था की जाए।
4- पशु अस्पतालों में जहां बड़े क्षेत्रफल में भूमि खाली पड़ी है वहां पर छुट्टा पशुओं के रखने की व्यवस्था की जा सकती है।
5-सरकारी जंगलों के आसपास जो जमीन खाली पड़ी है उस जमीन को चरागाह के रूप में इस्तेमाल कर उस पर गौशालाएं बनाई जा सकती हैं।
6- ग्राम पंचायतों की खाली पड़ी जमीन पर गौशालाएं बनाई जा सकती हैं।
7- औद्योगिक इकाइयों में बड़े बड़े भूखंड खाली पड़े हैं उन पर गौशालाएं बनाई जा सकती हैं ।
8- अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवार को एक से दो छुट्टा दुधारू पशु पालन अनिवार्य किया जाए।
उपरोक्त विंदुओं पर अगर अमल किया जाए तो निश्चित ही आवारा गौवंश की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।