पुलिस की जांच में लूट की घटना निकली झूठी, लेन-देन को लेकर गड़ी कहानी।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र में लूट की झूठी कहानी वनाकर अफवाह फैलाने को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है बरखेड़ा थाना क्षेत्र के उमराखान सिंह गांव के पास ईको चालक प्रभु दयाल एवं मालिक सत्यपाल द्वारा लेन-देन के मामले को लेकर लूट की कहानी वनाई जो जांच में झूठी पायी गई।