हरदोई में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की समीक्षा बैठक, विभागों को दिए सख्त निर्देश ठोस कचरा प्रबंधन, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य व महिला कल्याण योजनाओं पर दिया विशेष जोर

हरदोई। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शुक्रवार को विवेकानंद सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत नगर पालिका की समीक्षा से हुई, जिसमें मंडलायुक्त ने नगर की सफाई व्यवस्था सुधारने, कूड़े के समय से उठान और जल निकासी को निर्बाध बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन की नियमित समीक्षा और सुधार न होने पर ईओ के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

डॉ. जैकब ने लोक निर्माण विभाग को सिनेमा चौराहा चौड़ीकरण को रीडिजाइनिंग में शामिल करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को विद्युत आपूर्ति में सुधार और आम जनता के फोन उठाने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग को एनओसी की व्यवस्था, एनक्वास प्रमाणीकरण और आयुष्मान योजना की प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषण ट्रैकर ऐप पर समय से फीडिंग, एनआरसी में भर्ती और कुपोषित बच्चों के परिवारों की काउंसलिंग पर जोर देने को कहा गया।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने कृषि महाविद्यालय, संप्रेक्षण गृह और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी, जिसे मंडलायुक्त ने सराहा। उन्होंने "हरदोई मॉडल" को अन्य जनपदों में लागू करने को कहा।

बैठक में सीडीओ सान्या छाबड़ा, एडीएम प्रियंका सिंह, प्रफुल्ल त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सभी मंडलीय और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।