संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन,आयोजित भंडारे में भक्तों ने छका प्रसाद 

कथावाचक और ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने संघर्षशील महिला सरोज विश्वकर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया

ऊंचाहार,रायबरेली।खुर्रमपुर क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का गुरुवार को समापन हुआ।इस दरम्यान मथुरा वृंदावन से पधारे कथावाचक महेंद्र कृष्ण जी महाराज के मुखारबिंद से संगीतमयी श्री मद्भागवत कथा को सुनकर उपस्थित श्रोता भाव विभोर हुए।गुरुवार को अंतिम दिवस की कथा में श्रीकृष्ण सुदामा मिलन, राजा परीक्षित और कल्कि अवतार की कथा सुनाई गई।कलयुग किस प्रकार अपना प्रभाव मानवों पर डालेगा बताया कि मानव के लिए कलयुग ही उपयुक्त समय है जहां नाम जप से ही सब कुछ संभव है।कथा समापन के पश्चात आयोजित भंडारे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद छका।आयोजित कथा में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की एकता बनाए रखने पर बल दिया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।वही मंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि कम समय में जिस प्रकार परेशानियों को झेलते हुए विधवा सरोज विश्वकर्मा ने श्रीमद्भागवत कथा को सफल बनाने के लिए दिनरात मेहनत किया उसके लिए कथावाचक सहित कार्यक्रम आयोजक धन्यवाद के पात्र है।उन्होंने कहा कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर समाज कभी भी उन्हें बुला सकता है।इस दरम्यान आयोजक मुख्य यजमान सरोज विश्वकर्मा ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए दोनों गांवों मनीरामपुर निरंजनपुर ने बहुत सहयोग किया साथ ही प्रांतीय मंत्री सहित पूर्व प्रधान विदुर तिवारी का भी सहयोग सराहनीय रहा।प्रीति विश्वकर्मा, प्रिंस विश्वकर्मा,पूर्व प्रधान लालचन्द्र , पवन शुक्ला,सिपाही,लल्लू पाण्डेय,रमेश बहादुर सिंह, रामकरण सिंह ,अजय सिंह,सूरज वर्मा,दिग्विजय सिंह ,विमलेश श्रीवास्तव,अंबिकेश प्रभाकर वर्मा,रामराज सविता,राजू सहित भक्त गण उपस्थित रहे।