गुलेंदा गौंटिया में हुआ भंडारे का आयोजन किसान नेता देवस्वरूप पटेल रहे मौजूद।

बीसलपुर के ग्राम गुलेदा में सार्वजनिक भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्गों युवाओं माता बहनों ने भंडारे का प्रसाद तैयार किया एवं भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षण क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने भंडारे उपरांत वहां मौजूद जागरुक लोगों से क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श किया भंडारे के अवसर पर वहां के भगत जी सर्वेश सिंह प्रधान राम प्रकाश बर्मा देवेंद्र कुमार विपिन मोहनलाल करणपाल वीर सहाय मुनीश अशोक कुमार नंदलाल संजय हरीश कुमार आकाश समाजसेवी गायत्री देवी गंगवार आदि ने पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद द्वारा विकास करने पर आभार व्यक्त किया