हरदोई में दर्दनाक हादसा, डंपर की चपेट में आकर पोकलैंड चालक व सहयोगी की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर राय गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें डंपर की चपेट में आकर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों मजदूर बालू खनन स्थल पर चारपाई पर सो रहे थे और एक डंपर चालक ने लापरवाही से वाहन को पीछे करते हुए उन्हें कुचल दिया।

मृतकों की पहचान साण्डी थाना क्षेत्र के हुलामऊ गांव निवासी राजीव (पोकलैंड चालक) पुत्र राजकुमार और अनिल पुत्र चंद्रपाल के रूप में हुई है। राजीव के एक बेटा और एक बेटी हैं, जबकि अनिल के भी एक छोटा बच्चा है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार बालू खनन के कार्य स्थल पर दिन-रात गतिविधि चल रही थी, जहां दोनों मृतक सो रहे थे। हादसे के बाद परिजनों को देर रात तक सूचना नहीं दी गई, जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव मिलने के बाद हरदोई-साण्डी मार्ग पर जाम लगा दिया।

सूचना पर सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने फरार डंपर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, परिजनों ने मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा व सरकारी सहायता की मांग की है।