हरदोई में पत्नी के अवैध संबंधों से आहत युवक ने की आत्महत्या, सिपाही के साथ रंगे हाथ पकड़ा था, दीवार पर लिखा मिला सुसाइड नोट

हरदोई। जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में एक युवक ने पुलिस सिपाही और अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रंजीत कुमार यादव पुत्र सुरेश सिंह के रूप में हुई है, जो गांव में खेती और मजदूरी करता था।

रंजीत का शव पुलिस चौकी के पास एक पेड़ से लटकता हुआ मिला। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, वहीं उसके घर के पास की दीवार पर भी आत्महत्या से पहले उसने रंग से अपने हालात लिखे। सुसाइड नोट में रंजीत ने हरिहरपुर चौकी में तैनात सिपाही शेष कुमार और अपनी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

परिजनों के अनुसार, लगभग चार माह पूर्व रंजीत की भैंस चोरी हो गई थी। इसी मामले में मदद के बहाने सिपाही शेष कुमार यादव की उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में अवैध संबंध बन गए। रंजीत ने पत्नी और सिपाही को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया था और इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन आरोप है कि चौकी में उसे डांटकर भगा दिया गया।

मृतक की पत्नी ने पूछताछ में सिपाही से संबंध की बात स्वीकार की है। मृतक के दो मासूम बेटियां हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।