हरदोई में अब 2 अगस्त तक बन सकेंगे आधार कार्ड, जिलाधिकारी ने विशेष कैंपों की अवधि बढ़ाई, समीक्षा के बाद जनहित में उठाया कदम

हरदोई। जनपद में आधार कार्ड बनवाने से वंचित लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने आधार पंजीकरण के लिए चल रहे विशेष कैंपों की अवधि को बढ़ाकर अब 2 अगस्त 2025 तक कर दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में 21 जुलाई से 25 जुलाई तक जिले के समस्त विकास खंडों के ब्लॉक संसाधन केंद्रों और नगर पालिका परिषद, हरदोई में विशेष आधार शिविरों का आयोजन किया गया था।

इन शिविरों का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को आधार कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराना था, लेकिन अंतिम तिथि यानी 25 जुलाई को समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि अभी भी बड़ी संख्या में नागरिक आधार पंजीकरण से वंचित हैं। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनहित में तत्काल प्रभाव से आधार कैंपों की समय-सीमा को 2 अगस्त 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी शिविर स्थलों पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि जिन लोगों का अब तक आधार कार्ड नहीं बना है, वे निर्धारित तिथि तक अपने नजदीकी कैंप में जाकर पंजीकरण अवश्य कराएं। यह निर्णय जिले के नागरिकों को आधार सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।