हरदोई के बावन में खेल मैदान और मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन, मंत्री नितिन अग्रवाल बोले- बेहतर माहौल से होता है बच्चों का समग्र विकास, सरकार इसी दिशा में कर रही निरंतर कार्य

हरदोई। राज्य के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सोमवार को बावन क्षेत्र में परिषदीय स्कूल में बनाए गए खेल मैदान और जिले के पहले मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअल माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के 25 अन्य स्कूलों में बने खेल मैदानों का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहतर माहौल अत्यंत आवश्यक है। स्वस्थ शरीर और मन से ही बेहतर शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। इसी उद्देश्य से परिषदीय स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कराया जा रहा है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण वातावरण और संसाधन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है और इसी दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि वे सदैव क्षेत्र और जिले के विकास के लिए तत्पर रहते हैं और जनता ही उनकी असली शक्ति है। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि सरकार बच्चों के चहुमुखी विकास को लेकर सजग और प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने इसे एक सराहनीय पहल बताया और कहा कि पूरे जिले में इस तरह की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। खेल मैदानों का काम प्रथम चरण में लगभग पूरा हो चुका है, और जल्द ही अगले चरण के लिए स्कूलों का चयन किया जाएगा।

कार्यक्रम में सीडीओ सान्या छाबड़ा, ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, धनंजय मिश्रा, शशांक सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, श्रम रोजगार उपायुक्त रवि प्रकाश सिंह, बीएसए वीपी सिंह, बीडीओ डॉ. रामप्रकाश, डीपीओ मनोज कुमार, नाजिम खान, मोहम्मद हामिद उर्फ पप्पू, बीईओ रामकुमार द्विवेदी, सीडीपीओ सारिका सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज अवस्थी ने किया।