हरदोई में आंधी के दौरान हादसा, दरोगा-सिपाही पर गिरा यूकेलिप्टस का पेड़, गंभीर घायल, ड्यूटी से लौट रहे थे

हरदोई। शुक्रवार देर शाम हरपालपुर थाना क्षेत्र में तेज आंधी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें ड्यूटी से लौट रहे दरोगा और सिपाही पर यूकेलिप्टस का भारी पेड़ गिर गया। हादसे में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक सौरभ राणा (27) और सिपाही विपिन सिंह (40) महसूलापुर गांव में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण के लिए गए थे। ड्यूटी समाप्त कर दोनों बाइक से थाने लौट रहे थे कि कटरा?बिल्हौर मार्ग पर अचानक तेज आंधी आई और एक विशाल यूकेलिप्टस का पेड़ उनकी बाइक पर गिर गया।

पेड़ के नीचे दबने से दोनों घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दरोगा सौरभ राणा की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया। वहीं, सिपाही विपिन सिंह का इलाज हरपालपुर सीएचसी में जारी है।

हादसे की सूचना पर हरपालपुर थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी हेलमेट लगाए हुए थे, जिससे उनकी जान बच सकी। फिलहाल पुलिस विभाग इलाज की व्यवस्था में जुटा है और हादसे की जांच की जा रही है।