स्वच्छ सर्वेक्षण में ऊंचाहार नगर पंचायत को जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

ऊंचाहार,रायबरेली।जनपद में ऊंचाहार नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल एवं नगर अधिशाषी अधिकारी सिकंदरादित्य द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 की स्वच्छता सर्वेक्षण में ऊंचाहार नगर पंचायत नेशनल लेवल रैंकिंग में 252वें पायदान पर और स्टेट लेवल पर रैंकिंग ने 49वें पायदान पर पहुंचा है।वर्ष 2023 में नेशनल रैंकिंग 2052 और स्टेट रैंकिंग 411 थी।लेकिंग वर्ष 2024 में नगर की साफसफाई,कूड़ा डोर टू डोर एकत्रित करना आवासीय रिहायशी इलाकों और बाजारों की स्वच्छ सर्वेक्षण भारत सरकार की टीम के द्वारा किया गया।जिसमें पिछले कुछ वर्षों में इस वर्ष नगर पंचायत ऊंचाहार को उपलब्धियां मिली है।जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर अधिशाषी अधिकारी ने सफाई कर्मियों सहित नगर वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में ऊंचाहार नगर पंचायत की उपलब्धियां भी बताई है।बताया कि नगर पंचायत में दो मिनी ट्यूबवेल,तीन मोबाइल शौचालय का क्रय,एक ट्रैक्टर,पेय जल हेतु एक स्टील टैंकर,एक स्प्रे टैंकर,मुख्य स्थानों पर पांच हाई मास्ट लाइट अधिष्ठान,दीवान तालाब का सौंदर्यीकरण,सीमांतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर बड़े नाले का निर्माण,नगर पंचायत मो0मजहरगंज में रेलवे क्रॉसिंग से नगर सीमा तक रोड नाली निर्माण,बस स्टॉप के सरस्वती नगर में इंटरलॉकिंग नाली निर्माण कार्य,पिपरहा रोड पर बड़े नाले का निर्माण,नगर पंचायत में प्राचीन महादेवन मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य प्रस्तावित किया गया है।नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल (टिल्लू भैया)मौजूद पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नगर पंचायत के सफाईकर्मियों और नगर वासियों को हार्दिक बधाई दी और साफ सफाई के प्रति जागरूक होने की अपील भी की है।इस दरम्यान लिपिक मनोज दीक्षित,राजू मौर्य,अरविंद मौर्य सहित नगर पंचायत कर्मी गण मौजूद रहे।