कांवरियों का नौवां विशाल जत्था हरिद्वार के लिए रवाना

ऊंचाहार,रायबरेली।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति का नौवां विशाल कांवरियों का जत्था हरिद्वार के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ।इस दरम्यान ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार सहित चौकी इंचार्ज ने कांवरियों का फूल मालाओं से स्वागत कर विदा किया।वहीं समिति के संस्थापक/व्यवस्थापक एवं खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने बताया कि 18 जुलाई को खुर्रमपुर तिराहे से कांवरियों का नौवां विशाल जत्था हरिद्वार के लिए जा रहा है।हरिद्वार में बाबा भोले नाथ को जलाभिषेक कर वापस आने के बाद हनुमान मंदिर खुर्रमपुर मोड पर 02 अगस्त को श्री रामचरित मानस पाठ कार्य का प्रारंभ कर हवन पूजन के उपरांत 04 अगस्त सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।इस मौके पर व्यवस्थापक सूरज वर्मा,सहसंयोजक दिवाकर वर्मा,शिवकुमार वर्मा(प्रधान पति)राजकुमार चौरसिया,डॉक्टर प्रांशु सिंह,विनय सिंह,बद्री विशाल पांडेय,ननकुल्ले वर्मा,रमेश सोनकर,रामराज सविता,मनीष सिंह,विवेक सिंह,नितिन जायसवाल,अमर बहादुर वर्मा सहित ग्रामवासी शिवभक्त गण मौजूद रहे।