Chandauli News:लतीफशाह बांध से पानी गिरने के बाद DM-SP ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी,रखी जाएगी कड़ी नजर

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों का पानी बांधों में ऊफान पर पहुंच गया, जिससे बांधों का पानी ओवरफ्लो होकर निकले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा करने लगा है। बांधों के ओवरफ्लो पानी का निरीक्षण करने के लिए डीएम चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने चकिया लतीफशाह बियर पर पहुंचकर अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मौके पर खतरे को भांपते हुए यहां आने वाले पर्यटकों को रोकने के साथ साथ नौगढ़ बांध व लतीफ शाह बियर के बाहर बैरियर लगवा कर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करवाने के निर्देश दिए हैं।

चंदौली जनपद में लगातार 2 दिन पूर्व हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ों का पानी बांधों में ओवरफ्लो होने लगा है, जिससे बांधों को सुरक्षित रखने के लिए वर्तमान में नौगढ़ एवं चंद्रप्रभा बांध से छोड़ा जा रहा है, जिसका असर मूसाखांड़ बांध व लतीफशाह बियर पर देखने को मिल रहा है। लतीफ शाह में बियर के तटबंध के ऊपर से पांच फीट पानी ओवर-फ्लो हो रहा है। वह पानी निचले इलाकों और कर्मनाशा नदी में तबाही मचा सकता है,। जिसको लेकर घर देखा लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने ने बताया कि जनपद में 3 बांध हैं। नौगढ़, मूसाखांड़ एवं चंद्रप्रभा तथा एक बियर लतीफ शाह है। लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ों का पानी इन बांधों में ओवरफ्लो होने लगा है, जिसको देखते हुए पानी छोड़ा जा रहा है। वह पानी निचले इलाके के लगभग आधा दर्जन गांवों में तबाही मचा सकता है। उसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।लोगों की मदद के लिए बाढ़ चौकियां क्रियाशील कर दी गई हैं। लगातार संबंधित अधिकारी कर्मचारी बढ़ते जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं।और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद कर दी गई है।जिलाधिकारी ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में भारी बारिश के कारण बांधों में पानी ओवर फ्लो हो रहा है, जिससे खतरा हो सकता है। इसलिए सभी पर्यटकों से अपील की जाती है कि वह अभी बांधों की तरफ ना आएं और स्थिति सामान्य होने के बाद ही इन पर्यटन स्थलों पर पहुंचे।
जिलाधिकारी ने किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो और किसी भी बाढ़ पीड़ित को कोई परेशानी ना हो उसके लिए मातहतों को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देश दिया है कि लोगों को सुरक्षित रहने के लिए पूरी तरह से तत्पर रहें।

इस दौरान तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव,सीओ नामेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग,थाना प्रभारी अर्जुन सिंह,सहित स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।