हरदोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक, आंकड़े न प्रस्तुत करने पर सभी सीओ चकबंदी को लगाई फटकार, अगले दिन पूरी तैयारी के साथ बैठक में भाग लेने के निर्देश

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में गुरुवार को चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अविवादित वरासत के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता पर निपटाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चकबंदी की प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में तेजी से आगे बढ़ाया जाए, ताकि किसानों और ग्रामीणों को समय पर लाभ मिल सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अधिकारियों द्वारा अविवादित वरासत से संबंधित आंकड़ों का स्पष्ट एवं व्यवस्थित विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस लापरवाही पर उन्होंने सभी सीओ चकबंदी को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि अगले दिन पुनः पूरी तैयारी के साथ सभी अधिकारी बैठक में उपस्थित हों तथा सटीक व अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएं।

उन्होंने यह भी कहा कि चकबंदी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। भूमि संबंधित विवादों को शीघ्र निपटाने के लिए राजस्व विभाग और चकबंदी विभाग के बीच समन्वय आवश्यक है।

बैठक में डिप्टी डायरेक्टर चकबंदी (डीडीसी) ज्ञानेंद्र पांडे, एसओसी चकबंदी पीसी उत्तम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगली समीक्षा बैठक में प्रगति दिखनी चाहिए।