एक सौ एक किलोग्राम गांजा इनोवा स्विफ्ट  डिजायर सहित चार गिरफ्तार 

रायबरेली।जनपद को लखनऊ एसटीएफ पुलिस टीम द्वारा रायबरेली पुलिस टीम के सहयोग से थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राज्यीय गैंग के चार गांजा तस्कर किशोर कुमार मेहर पुत्र वीरामणि मेहर निवासी थाना पट्टी पड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद सोनपुर उड़ीसा,कम्पल बगरती पुत्र अकरुरा बगरती निवासी बारीगांव थाना उलुण्डा जनपद सोनपुर उड़ीसा,तुसार महापात्रा पुत्र बद्रीप्रसाद महापात्रा निवासी गौड़ाघाट पड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद सोनपुर उड़ीसा,मानस महापात्रा पुत्र टीटू महापात्रा निवासी मुंडीपडर थाना मनमुंडा जनपद बोध उड़ीसा को कुल-101 किलोग्राम गांजा(अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब- 01 करोड़ रुपये) तथा घटना में प्रयुक्त इनोवा कार(OD15S3699) व स्विफ्ट डिजायर (OD31H4162) के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरूद्ध थाना गुरुबक्शगंज में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।