अरखा गाँव मे पूरे होते वादे,भाजपा नेता जितेन्द्र बहादुर सिंह (साधू भईया ) के द्वारा कार्य का किया गया शुभारंभ

ऊँचाहार,रायबरेली।क्षेत्र के अरखा ग्रामपंचायत में भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र बहादुर सिंह(साधू भाईया) के द्वारा पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉo मनोज कुमार पाण्डेय से मांग किये गये कार्यों का वादा पूरा होते दिख रहा है।अरखा गाँव में पहला काम नई बिजली लाइन को लेकर था,जिसमे साधू भईया के द्वारा नारियल तोड़कर उदघाटन करने के दौरान ही लगभग 100 खम्बे ललई के पुरवा से किशुनी के पुरवा तक गड़ चुके हैं।दो दिन बाद तार बिछाकर लाइन चालू कर दिया जायेगा,जिससे अरखा गाँव में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी।जीतेन्द्र बहादुर सिंह (साधू भईया) ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो गाँव में जर्ज़र व टूटे हुये खम्बे हैं,बहुत जल्द बदलकर नये खम्बे लगा दिए जायँगे।विधायक जी ने साधू भईया के किये गये मांग को लगातार ध्यान में रखते हुये गुरुवार को दूसरे कार्य का शुभारंभ किया गया।यह कार्य नाला सफाई का था,जो भीम का पुरवा मजरे अरखा के पास से सुरेंद्र मिश्रा के खेत में जेसीबी लगाकर शुरू कराया गया है।साधू भईया ने बारिश के दौरान वहाँ अपनी मौजूदगी में खड़े होकर ग्रामीणों के साथ कार्य को शुरू करवाया।इससे क्षेत्रीय लोगों में नेता जी के द्वारा शुरू करवाये गये कार्य को लेकर काफी ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।इस अवसर पर भाजपा नेता जितेन्द्र बहादुर सिंह के साथ सालू चौरसिया, धीरज सोनकर, शिवमंगल मिश्रा, देश बाबू तिवारी, मो हसनैन, राकेश कुमार मिश्रा, रजीत पासी, राधेश्याम पाल, कृष्णचंद पासी, मास्टर सुरेन्द्र मिश्रा सभी लोग मौजूद रहे।