कासगंज में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पर लूटपाट और प्राइवेसी भंग करने का लगा आरोप

कासगंज। जनपद कासगंज के अशोक नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ विद्युत विभाग की विजिलेंस की टीम पर एक कारखाने में अवैध रूप से घुसकर 18,000 रुपये की लूटपाट और प्राइवेसी भंग करने का आरोप लगाया गया है। मामले में पीड़ित दीपक कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की माँग की है।

दीपक कुमार, जो अशोक नगर में सोफा व फर्नीचर रिपेयरिंग का कारखाना चलाते हैं, ने बताया कि वर्षा के कारण उनके कारखाने की एक दीवार गिर गई थी, जिसे उन्होंने ईंटों से लगभग 3-4 फीट ऊँचा घेरा बना कर ठीक किया था। आज सुबह (17 जुलाई) करीब पौने पाँच बजे, विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने इस कमजोर दीवार को कूदकर कारखाने के अंदर अवैध रूप से प्रवेश किया। उन्होंने दीपक और उनकी पत्नी को जगाए बिना गेट खोलकर बाहर निकलने का प्रयास किया, जबकि एक सदस्य ने अंदर से दरवाजा बंद कर दीवार कूदकर फरार हो गया।

दीपक ने बताया कि जब वे सुबह उठे, तो पड़ोसियों ने उन्हें विद्युत विभाग की टीम के अवैध प्रवेश के बारे में बताया। जाँच करने पर पता चला कि उनके कारखाने से 18,000 रुपये गायब हैं। साथ ही, उनकी निजी जगह पर बिना सूचना के घुसकर उनकी प्राइवेसी भंग की गई।

दीपक कुमार ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर माँग की है कि विद्युत विभाग की टीम की इस मनमानी और अवैध कार्रवाई की जाँच की जाए, चोरी किए गए 18,000 रुपये की वसूली कराई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस मामले में अभी तक विद्युत विभाग या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालाँकि, पीड़ित ने इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है।