पुलिस की सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर अपराधियों का महिमामंडन करने वाला गिरफ्तार

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपराधियों की फोटो डालकर उनका महिमामंडन करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश मिरासी उम्र 31 वर्ष निवासी नाहरंवाली हाल वार्ड नंबर 17 अनूपगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपराधियों की तस्वीरें साझा कर उनकी प्रशंसा की थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। अनूपगढ़ पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि सोशल मीडिया पर अपराधियों का महिमामंडन या उनकी तस्वीरें वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों से बचें अन्यथा जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है।